वीवो में उतारा पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस Vivo V15, जानें इसके बारे में

  • वीवो में उतारा पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस Vivo V15, जानें इसके बारे में
You Are HereGadgets
Monday, March 4, 2019-11:40 AM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी वीवो ने पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस Vivo V15 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। पॉप-अप सेल्फी कैमरे के अलावा इसमें 6GB की रैम और MediaTek Helio P70 SoC प्रोसेसर को शामिल किया गया है। Vivo V15 के बैक में ट्रेडिशनल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को थाईलैंड और मलेशिया के मार्केट में लांच किया गया है। Vivo V15 की कीमत थाईलैंड में 10,999 THB (करीब 24,500 रुपए) है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भारत में भी लांच किया जा सकता है। 
PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P70 Soc प्रोसेसर से पावर्ड है और इसमें 6GB की रैम दी गई है। Vivo V15 में 4,000 mAh की बैटरी है, जो कि ड्यूल-इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है। Vivo V15 स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर बेस्ड FunTouch OS 9 पर चलता है।

PunjabKesariवहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन के पीछे 12 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के सेंसर लगे हैं। Vivo V15 में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
 


Edited by:Jeevan

Latest News