Sunday, October 4, 2020-1:02 PM
गैजेट डैस्क: एयरटेल ने नया 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान सभी सर्किल्स के लिए उपलब्ध कर दिया है। इसे खास तौर पर रिलायंस जियो के मुकाबले बाजार में उतारा गया है। एयरटेल का 399 रुपये वाला यह सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है, जिसमें यूजर्स को 40 जीबी (3G/4G) डेटा मिलेगा। साथ ही इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। प्लान में रोज 100 SMS मिलेंगे और एयरटेल Xstream प्रीमियम व एक साल के लिए Wynk म्यूजिक और Shaw एकेडमी की सब्सक्रिप्शन भी दी जा रही है।
जियो के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान से है सीधा मुकाबला
एयरटेल अपने 399 रुपये वाले प्लान से जियो के 399 रुपये वाले प्लान को टक्कर देना चाहती है लेकिन सुविधाओं के मामले में एयरटेल, जियो से पीछे रह गई है। जियो के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 75 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी की सब्सक्रिप्शन भी कंपनी देती है। जबकि एयरटेल के साथ ऐसा नहीं है। जियो के प्लान में 35 जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी मिल रहा है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh