Wednesday, November 4, 2020-11:16 AM
गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपने अपकमिंग इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। एप्पल का 'वन मोर थिंग' इवेंट 10 नवंबर को रात 11.30 बजे शुरू होगा। आपको बता दें कि लगातार तीसरे महीने आयोजित होने वाला एप्पल का यह तीसरा इवेंट होगा। इससे पहले एप्पल सितंबर में आईपैड और एप्पल वॉच को लॉन्च कर चुकी है, वहीं अक्तूबर में आईफोन 12 सीरीज़ को स्मार्टफोन बाजार में उतारा गया है।
क्या है One More Thing इवेंट से उम्मीदें?
एप्पल के 10 नवंबर को आयोजित होने वाले इस इवेंट को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें कंपनी पहला Arm पावर्ड मैक लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इसके एक वेरिएंट में इंटेल की बजाय एप्पल की ही चिप मिलेगी। आपको बता दें कि वर्ष 2005 से एप्पल अपने मैक में इंटेल की चिप का इस्तेमाल करती आई है।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh