साल 2020 से होगी iPhone में 5G सर्विस की शुरुआत

  • साल 2020 से होगी iPhone में 5G सर्विस की शुरुआत
You Are HereGadgets
Monday, July 29, 2019-1:23 PM

गैजेट डेस्क : एप्पल इस बार की तरह अगले साल भी अपने तीन नए आईफोन मॉडल्स को लॉन्च करेगा। अगले साल लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन मॉडल्स में 5G सर्विस सपोर्ट मिलेगा। 

 

फ़ास्ट 5G सपोर्ट के साथ यह बदलाव भी देखने को मिलेंगे 

 

PunjabKesari

 

टेक एक्सपर्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार साल 2020 में लॉन्च होने वाले इन आईफोन्स में नए डिस्प्ले डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। यह 6.7 इंच , 5.4 इंच और 6.1 इंच स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध होंगे। कुओ के अनुसार इंटेल का मॉडम बिज़नेस खरीदने के बाद एप्पल के पास 5G सपोर्ट करने वाला चिपसेट बनाने के लिए रिसोर्सेज है। उन्होंने कहा कि इन नए आईफोन मॉडल्स में OLED डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। 

 

इस तरह नए आईफोन मॉडल करेंगे 5G को सपोर्ट 

 

PunjabKesari

 

साल 2020 ने आने वाले नए आईफोन मॉडल्स 5G की दोनों फ्रीक्वेंसी बैंड्स mmWave और sub-6GHz को सपोर्ट करेंगे। शुरूआती ट्रायल में अमेरिका में  mmWave band मॉडल और चीन में sub-6GHz फ्रीक्वेंसी band को सपोर्ट करने वाले आईफोन 5G मॉडल्स को लॉन्च किया जायेगा। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News