iPhone में आने वाला है ऐसा फीचर जिससे स्टीव जॉब्स करते थे नफरत

  • iPhone में आने वाला है ऐसा फीचर जिससे स्टीव जॉब्स करते थे नफरत
You Are HereGadgets
Sunday, August 25, 2019-11:42 AM

गैजेट डैस्क : स्टीव जॉब्स ने एप्पल को दुनिया की नम्बर 1 स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी बनाया था। वे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने फुल टचस्क्रीन आईफोन को बाजार में उतारा था, लेकिन कई फीचर्स ऐसे भी थे जिन्हें वे अपने आईफोन में नहीं देना चाहते थे। 2007 में 12 वर्ष पहले हुई एक कॉन्फ्रेंस के दौरान स्टीव जॉब्स ने कहा था कि स्टाइलस की किसे जरूरत है। आपको उसे सम्भालना पड़ता है इसी लिए किसी को भी स्टाइलस नहीं चाहिए।

  • हाल ही में एक केसमेकर कम्पनी ऑलिक्सर द्वारा लीक जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि लेटैस्ट आईफोन में स्टाइलस मिल सकता है। जाहिर सी बात है कि इस तरह का फैसला स्टीव को बिल्कुल भी पसंद नहीं आता। 

PunjabKesari

ऑलिक्सर ने अपने यूके रिटेलर MobileFun पर 2019 आईफोन के केसेज़ लिस्ट किए हैं जिन्हें देखने पर यह पता लगता है कि नए आईफोन में इन-बिल्ट स्टाइलस का स्लाट मिल सकता है। अफवाहों की मानें तो एप्पल 2019 में तीन नए आईफोन लॉन्च कर सकती है, जिनके नाम iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Max Pro हो सकते हैं। इन्हें सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। 


Edited by:Hitesh

Latest News