Tuesday, June 6, 2023-6:39 AM
गैजेट डेस्कः एप्पल के सालाना इवेंट का इंतजार अंतत: समाप्त हो चुका है। एप्पल ने बहुप्रतीक्षित नए मैकबुक एयर से पर्दा हटा दिया। यह मैकबुक 15 इंच का है। इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे होगी। इसके परफॉर्मेंस के मोर्चे पर कई सुधार कई गिए हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें डिस्प्ले 25 फीसदी ज्यादा ब्राइट है और बैटरी लाइफ 50 फीसदी ज्यादा है। साथ ही यह 40 फीसदी पतला भी है।
मैकबुक एयर 15 इंच फीचर्स
न्यू लॉन्च इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है। वहीं इसमें आपको 500 निट्स की ब्राइटनैस मिलती है। एप्पल का कहना है कि इस रेंज के पीसी लैपटॉप की तुलना में मैकबुक एयर का रेजॉलूशन दोगुना और ब्राइटनैस 25 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं वीडियो कालिंग के लिए इसमें 1080 P कैमरा दिया गया है। जिससे यूजर्स को इसका बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही इसमें मैगसेफ चार्जिंग, कनेक्टिंग एक्सेसरीज के लिए दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स, 3.5mm का हेडफोन जैक और 6K एक्सटर्नल डिस्प्ले मिलता है।
मैकबुक एयर 15 इंच स्टोरेज क्षमता
मैकबुक एयर 15-इंच में 6 स्पीकर दिए गए हैं। एम2 चिप से लैस इस मैकबुक की स्टोरेज क्षमता 24GB तक की है। कंपनी के दावे के मुताबिक, ये लैपटॉप परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के मामले में काफी शानदार है। एप्पल ने इसे i7 प्रोसेसर से भी 2 गुना तेज बताया है। वहीं इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटों तक की है। इसे आईफोन के साथ पेयर कर आसानी से काम किया जा सकता है। 15 इंच के इस मैकबुक एयर में 2टीबी तक स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा ये टच आईडी और मैजिक कीबोर्ड की खूबियों से भी लैस है।
15-इंच मैकबुक एयर की कीमत
मैकबुक एयर 15-इंच अमेरिका में कीमत 1299 डॉलर से शुरू होगी है और ये मिडनाइट, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और सिल्वर फिनिश में उपलब्ध होगा. भारत में इसकी कीमत 1,34,900 रुपए होगी। कंपनी ने अपने पहले से मौजूद 13 इंची मैकबुक एयर की कीमत को अब 1099 डॉलर कर दिया है। वहीं, M1 एयर की कीमत अब 999 रुपये डॉलर हो गई है। मैकबुक एयर 15 इंच को apple.com/in/store वेबसाइट के जरिये ऑर्डर किया जा सकता है। ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 13 जून से मिलने लगेगी।
एप्पल का मैकबुक 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध
एप्पल का मैकबुक 4 कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसमें 6 स्पीकर दिए गए हैं, जो इमर्सिव ऑडियो देते हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें M2 चिप दी गई है, जिसकी स्पीड इंटेल बेस्ड मैकबुक एयर से 12 गुना अधिक है। एप्पल का यह 15 इंच का नया मैकबुक एयर 1,299 डॉलर यानी लगभग 1,07,000 रुपए में मिलेगा।
Apple ने मैक स्टूडियो मॉडल भी किया लॉन्च
Apple ने M2 Max, M2 Ultra SoC के साथ नया Mac Studio मॉडल लॉन्च किया है। यह मैक्स से 30 प्रतिशत फास्ट है और 192GB मेमोरी के साथ आता है।
Edited by:Pardeep