Apple WWDC23: एप्पल ने iOS 17 किए ये बड़े बदलाव, इन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

  • Apple WWDC23: एप्पल ने iOS 17 किए ये बड़े बदलाव, इन डिवाइस को मिलेगा अपडेट
You Are HereGadgets
Tuesday, June 6, 2023-6:47 AM

गैजैट डेस्कः एप्पल की वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) 5 जून को भारतीय समय के मुताबिक, रात 10:30 बजे शुरू हुआ। कैलिफोर्निया के कूपर्टीनो में एप्पल पार्क में यह इवेंट 9 जून तक चलेगा। एप्पल ने अपने इवेंट में बताया गया कि iOS 17 में कुछ बड़े नए बदलाव हो रहे हैं। फोन के ऐप में अब पर्सनलाइज्ड कॉन्टैक्ट पोस्टर्स मिल रहे हैं। लाइव वॉइसमेल कॉल करने वाले के बोलते ही रियल टाइम में वॉइसमेल का लाइव ट्रांसक्रिप्शन आएगा। iOS 17 में फेसटाइम अब आपको किसी के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करने देगा, अगर वो शख्स आपकी कॉल रिसीव नहीं कर पाने की स्थिति में है। 

iOS 17 के जरिए फोन को बना सकेंगे बेडसाइड क्लॉक, नया फीचर Standby 
अब आइफोन को आप बेडसाइड क्लॉक की तरह यूज कर सकते हैं. कंपनी ने iOS 17 के साथ Standby फीचर दिया है। ये फीचर देखने में काफी दिलचस्प है और ये फोन को पूरी तरह से बेडसाइट क्लॉक में तब्दील कर सकता है।

PunjabKesari

iPhone वॉलपेपर पर नए कस्टमाइजेशन फीचर 
PunjabKesari

अब Hey Siri नहीं, सिर्फ Siri ही काफी है
iOS 17 के साथ अब Siri को ऐक्टिवेट करने के लिए Hey Siri। नहीं बोलना होगा, सिर्फ Siri बोलने पर ही वॉयस ऐसिस्टेंट ऑन हो जाएगा।

AirDrop को भी किया जा रहा अपडेट
एप्पल AirDrop को भी अपडेट कर रहे है। एक नया NameDrop फीचर मिलेगा, जिससे किसी डिवाइस को पास लाकर आसानी से फाइल ट्रांसफर किया जा सकता है। एक iPhone को दूसरे iPhone या Apple वॉच मॉडल के साथ पेयर किया जा सकता है। 

iOS 17 में मिलेंगे ये फीचर्स- 

  • नए अपडेट के साथ नेम ड्रॉप का फीचर
  • फेसटाइम वीडियो मैसेज की सुविधा
  • पलटते ही ऑन होगा स्टैंडबाई मोड
  • लाइव स्टिकर्स की सुविधा
  • भेज सकेंगे लाइव वॉयसमेल
  • हे सिरी की जगह सिर्फ सिरी बोलने से होगा काम
  • फेसटाइम वीडियो मैसेज भेजने की सुविधा
  • ऑफलाइन मैप
  • कॉन्टैक्ट पोस्टर्स
  • स्वाइप के जरिए रिप्लाई
  • ऑटोकरेक्ट में मशीन लर्निंग से सुधार 

PunjabKesari

इन डिवाइस को मिलेगा अपडेट:

  • iPhone 14 Pro/14 Pro Max
  • iPhone 14, iPhone 14 Plus
  • iPhone SE (2022)
  • iPhone 13, 13 mini, iPhone 13 Pro, and 13 Pro Max
  • iPhone 12, 12 mini, iPhone 12 Pro, and 12 Pro Max
  • iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max
  • iPhone XS/XS Max, iPhone XR

Edited by:Pardeep

Latest News