Apple ने की नए Mac Pro की घोषणा, आज से कर सकते हैं ऑर्डर

  • Apple ने की नए Mac Pro की घोषणा, आज से कर सकते हैं ऑर्डर
You Are HereGadgets
Monday, June 5, 2023-11:39 PM

गैजेट डैस्क : Apple ने आज नए M2 अल्ट्रा चिप द्वारा संचालित Apple सिलिकॉन के साथ नए Mac Pro की घोषणा की। मशीन का चेसिस डिजाइन 2019 इंटेल मैक प्रो जैसा ही प्रतीत होता है। एप्पल फैंस को मैक प्रो में जबरदस्त प्रीमियम क्लास के फीचर्स मिले हैं। नया मैक प्रो आज ऑर्डर के लिए तैयार हैं और अगले सप्ताह शिपिंग शुरू कर देगा। एम2 अल्ट्रा मैक प्रो के लॉन्च ने आखिरकार एप्पल सिलिकॉन ट्रांजिशन को पूरा कर लिया है।

मैक प्रो के फीचर्स-

- मैक प्रो में मॉड्यूलर विस्तार के लिए आठ थंडरबोल्ट पोर्ट और छह पीसीआई स्लॉट हैं। बेस मॉडल कॉन्फ़िगरेशन मैक प्रो $6999 से यानी कि 5,77,600 से शुरू होता है।

- एम2 अल्ट्रा के साथ मैक प्रो में 24-कोर सीपीयू, 76-कोर जीपीयू और 192 जीबी रैम है। इसमें मशीन लर्निंग कार्यों के लिए दो एचडीएमआई पोर्ट, डुअल 10-जीबी ईथरनेट और एक 32-कोर न्यूरल इंजन भी है।

- इसमें वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.3 के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी भी है।

इसके अलावा M2 Max और M2 Ultra की घोषणा भी हुई। Apple ने WWDC 2023 में 15 इंच मैकबुक एयर के बाद  M2 मैक्स के साथ मैक स्टूडियो का भी ऐलान किया। यह नया मैक स्टूडियो M1 की तुलना में 25 प्रतिशत तेज होगा और सबसे तेज इंटेल-पॉवर्ड मैक से 4 गुना तेज है। कंपनी ने M2 अल्ट्रा की भी घोषणा की है, जो M2 मैक्स चिप्स का 2X कॉम्बो है। ये नई चिप सीपीयू को 20 प्रतिशत ज्यादा फास्ट बनाएगी।


Edited by:Rahul Singh

Latest News