‘फेस अनलॉक’ टैस्ट में कई दिग्गज कंपनियों के स्मार्टफोन ‘फेल’

  • ‘फेस अनलॉक’ टैस्ट में कई दिग्गज कंपनियों के स्मार्टफोन ‘फेल’
You Are HereGadgets
Tuesday, December 18, 2018-12:17 PM

गैजेट डैस्क : फेस रिकोग्निशन फीचर को स्मार्टफोन में दिया जाने वाला सबसे एंडवास फीचर माना जाता है। इस फीचर के जरिए यूजर अपने फेस के जरिए फोन अनलॉक कर सकते हैं और अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। आज के समय में सभी बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने लेटैस्ट डिवाइसिस में इस फीचर को शामिल कर रही हैैं। वहीं इस फीचर की एक्युरेसी की जांच करने के लिए आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, सैमसंग गैलेक्सी नोट एस9, एलजी जी7 थिंक क्यू और वनप्लस 6 स्मार्टफोन्स पर एक टैस्ट किया गया। इस टैस्ट में सिर्फ आईफोन X ही पास हो सका। 

PunjabKesari3डी प्रिंटेड फेशियल मास्क

इस टैस्ट में जांच करने के लिए एक 3डी प्रिंटेड फेशियल मास्क का इस्तेमाल किया गया और टैस्ट में सिर्फ आईफोन X पास हो सका। इसके अलावा सभी स्मार्टफोन्स के फेस अनलॉक फीचर को चकमा देने में यह टैस्ट सफल रहा। इससे पहले 2017 में सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने दावा किया था कि उन्होंने एप्पल के फेस अनलॉक फीचर को बाईपास करने के लिए फेस मास्क ईजाद कर लिया है। हालांकि इस टैस्ट में आईफोन X ही सबसे सही साबित हुआ, जबकि सैमसंग, एलजी और वनप्लस टैस्ट में फेल हो गईं।  

PunjabKesari


Edited by:Jeevan

Latest News