एप्पल वॉच ने बचाई 80 वर्षीय महिला की जान, अस्पताल पहुंचने पर डालना पड़ा हार्ट में स्टेंट

  • एप्पल वॉच ने बचाई 80 वर्षीय महिला की जान, अस्पताल पहुंचने पर डालना पड़ा हार्ट में स्टेंट
You Are HereGadgets
Monday, May 4, 2020-11:09 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल स्मार्ट वॉच ने एक बार फिर 80 वर्षीय महिला की जान बचा दी है। अस्पतालों द्वारा महिला की ECG रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उसे पूरी तरह से फिट करार दे दिया गया था, लेकिन एक दिन महिला को अस्वस्थ और बेचैनी महसूस हुई तब उसने एप्पल वॉच में मौजूद इनबिल्ट ECG का सहारा लिया जिसमें पता चला कि उनका हार्ट रेट सही तरीके से काम नहीं कर रहा है।

अस्पताल में जा कर दिखाई एप्पल वॉच की रीडिंग

इसके बाद मरीज ने अस्पताल में एप्पल वॉच की ईसीजी रीडिंग को दिखाया जोकि गंभीर कोरोनरी कीमिया के संकेत थे। उनके दिल की दोबारा जांच में पता चला कि उन्हें गंभीर बीमारी है। बीमारी का पता चलने के बाद बलून एंजियोप्लास्टी और स्टेंट के इस्तेमाल के बाद उनका सफल इलाज किया गया। एप्पल वॉच की तारीफ करते हुए कॉर्डियोलॉजिस्ट ने कहा कि स्मार्ट टेक्नॉलजी के विकास से नई संभावनाओं का रास्ता खुलता है। एप्पल वॉच सिर्फ आट्रियल फिब्रिलेशन या आटरियोवेन्ट्राइक्युलर-कंडक्शन डिस्टर्बेशन को ही डिटेक्ट नहीं करती बल्कि यह मायोकार्डियल कीमिया की भी पहचान कर लेती है।  

 


Edited by:Hitesh

Latest News