एथर एनर्जी का अगस्त में मचाया धमाल, एक महीने में बेच डाले 6,410 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

  • एथर एनर्जी का अगस्त में मचाया धमाल, एक महीने में बेच डाले 6,410 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
You Are HereGadgets
Thursday, September 1, 2022-3:25 PM

ऑटो डेस्क. इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी के लिए अगस्त 2022 काफी अच्छा रहा। हाल ही में कंपनी ने अगस्त बिक्री के आंकड़ों का खुलासा किया है। एथर एनर्जी के अनुसार, पिछले महीने कंपनी ने कुल 6,410 यूनिट स्कूटरों की बिक्री की। वहीं जुलाई के आंकड़ों की बात करें तो एथर ने अपने 450X स्कूटरों की 2,389 यूनिट्स बेचीं थी।

PunjabKesari
बता दें एथर एनर्जी ने अपनी होसुर (तमिलनाडु) स्थित फैक्ट्री से 50,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया है। कंपनी ने ये मुकाम 50 महीनों में हासिल किया है। एथर एनर्जी ने साल 2018 में 450x  ई-स्कूटर को लॉन्च किया था, जिसके बाद कंपनी ने हाल ही में इसके तीसरे जनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है। इस समय एथर एनर्जी भारत में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450एक्स और एथर 450 प्लस की बिक्री कर रही है। एथर 450एक्स की कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और एथर 450 प्लस की कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 

PunjabKesari
जानकारी के लिए बता दें एथर ने अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ भागीदारी की है। ताकि ग्राहक बिना किसी परेशानी के एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सके। इसके अलावा एथर एनर्जी टीएनपीएल की मेजबानी कर रही है, जो ग्राहकों के बीच इसकी लोकप्रियता में मदद करेगी।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News