रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने खरीदी नई BMW iX electric SUV कार, 1.16 करोड़ रुपये है कीमत

  • रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने खरीदी नई BMW iX electric SUV कार, 1.16 करोड़ रुपये है कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, September 1, 2022-5:04 PM

ऑटो डेस्क. बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में नई गाड़ी को शामिल किया है। कपल ने मैरून कलर की नई BMW iX electric SUV कार खरीदी है। इस कार की कीमत 1.16 करोड़ रुपये है। आइए जानते हैं रितेश और जेनेलिया की नई BMW iX electric SUV में क्या है खास... 

PunjabKesari


इंजन

BMW iX electric SUV में 77 kWh बैटरी पैक के साथ आती है, जो 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स को ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन को पावर देती है। यह 326 hp की पावर और 630 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दावा किया जाता है कि WLTP रेंज एक अच्छा 425 किलोमीटर का है। इसमें 150 kW DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल किया जाता है, जो 10 मिनट के भीतर 95 किमी की दूरी तय करता है।

PunjabKesari


फीचर्स

BMW iX electric SUV में फुल-लेंथ पैनोरमिक ग्लास रूफ, कॉन्फ़िगर के साथ 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3 डी मैप्स के साथ नेविगेशन, हेड-अप डिस्प्ले, वॉयस कमांड, जेस्चर कंट्रोल, आईड्राइव टच, 12.3 इंच का बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पार्किंग असिस्ट प्लस, एडीएएस  जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News