अब नहीं खरीद पाएंगे Bajaj Dominar 400 का ये वेरिएंट

  • अब नहीं खरीद पाएंगे Bajaj Dominar 400 का ये वेरिएंट
You Are HereGadgets
Tuesday, November 27, 2018-9:52 AM

अॉटो डेस्क- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने मार्केट में Dominar 400 का नॉन-ABS वेरियंट बंद कर दिया। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से बिना एबीएस वाली डोमिनर को हटा दिया गया है। बजाज ने कहा है कि कीमत में करीब 14,000 रुपए ज्यादा होने के बावजूद डोमिनर 400 एबीएस से बाइक के नॉन-एबीएस वेरियंट की बिक्री प्रभावित हुई है। यही वजह है कि कंपनी ने नए सेफ्टी नियम लागू होने से पहले ही डोमिनर का नॉन-एबीएस वेरियंट बंद कर दिया है। अब Bajaj Dominar 400 ABS ही वेबसाइट पर लिस्टेड है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.63 लाख रुपए है। वहीं, दूसरी ओर Pulsar RS200 का एबीएस और नॉन एबीएस अभी भी उपलब्ध है। इसका नॉन एबीएस अप्रैल 2019 में नए सेफ्टी नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद कर दिया जाएगा। 

PunjabKesariबजाज डोमिनर 400

कंपनी के इस बाइक की बात करें तो डोमिनर 400 में 373 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो 35PS की पावर और 35Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबाक्स (स्लीपर क्लच द्वारा असिस्ट) से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 8.32 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

PunjabKesariअापको बता दें कि भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 125 cc या इससे अधिक पावर वाली गाड़ियों में ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगााना अनिवार्य है। वहीं अप्रैल 2019 से इसको लेकर सख्त नियम भी सामने आ सकते हैं।
 


Edited by:Jeevan

Latest News