BMW 7 सीरीज की दो टॉप क्लास मॉडल्स हुए लॉन्च , जानें कीमत कितने लाख से शुरू

  • BMW 7 सीरीज की दो टॉप क्लास मॉडल्स हुए लॉन्च , जानें कीमत कितने लाख से शुरू
You Are HereGadgets
Friday, July 26, 2019-6:54 PM

गैजेट डेस्क : लक्ज़री कार निर्माता BMW ने अपनी 7 सीरीज की दो नई फ्लैगशिप मॉडल्स को इंडियन मार्किट में लॉन्च कर दिया है| इन दोनों कार मॉडल्स के नाम है - BMW X 7 एसयूवी और BMW 7 सीरीज फेसलिफ्ट| एक्स 7 एसयूवी जहाँ कंपनी की नई मॉडल है तो वहीँ 7 सीरीज पहले से यहाँ उपलब्ध थी और अब कंपनी ने इसका फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया है| 

यह होगी दोनों कारो की कीमत 

BMW एक्स 7 की स्टार्टिंग प्राइस 98.90 लाख है तो वहीँ 7 सीरीज फेसलिफ्ट की कीमत 1.22 करोड़ से लेकर 2.42 करोड़ रुपये की रेंज में है|

 

BMW 7 सीरीज फेसलिफ्ट के फीचर्स 

PunjabKesari

BMW 7 सीरीज फेसलिफ्ट में इंजन के कुल तीन ऑप्शन है| पहला ऑप्शन है hp 265 वाला 3.0 लीटर इंजन और दूसरा है 340 hp वाला 3.0 लीटर इंजन| तीसरा विकल्प है प्लग-इन हाइब्रिड का जो पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है| यह हाइब्रिड पावर इंजन 264 hp का पावर पैदा करता है और अपने पेट्रोल वैरिएंट में यह 286 hp का पावर जनरेट करता है|  

इसके अलावा कंस्यूमर्स के लिए एक इलेक्ट्रिकल इंजन भी दिया गया है जो 113 hp का पावर जनरेट करता है| कुल मिलकर हाइब्रिड इंजन तीनों विकल्पों में सबसे अधिक पावर आउटपुट देता है कुल 394 hp की क्षमता के साथ|  

 

BMW X 7 एसयूवी के फीचर्स 

PunjabKesari

 

7 सीटर वाली BMW X 7 एसयूवी का इंजन डीजल एवं पेट्रोल दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है| इसमें 3.0 लीटर का ट्विन-टर्बो इंजन मौजूद है जो 394 hp पावर जनरेट करता है| इसके अंदर 340 hp की पावर वाला 3 लीटर पेट्रोल इंजन है|

इसके दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की क्षमता रखते है| दोनों कारों के कैबिन प्रीमियम क्वालिटी के है| इनमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है जो लेटेस्ट आईड्राइव कनेक्ट से एडेड है| इसमें इंफोटेनमेंट ,कनेक्टिविटी , क्लाइमेट कण्ट्रोल और ड्राइवर असिस्ट की सुविधा मिलती है|  


अन्य फीचर्स की बात करें  तो दोनों ही सीरीज 7 मॉडल्स में यह फीचर्स आपको मिलेंगे : - 

  • वायरलेस चार्जिंग

  • एम्बिएंट लाइटनिंग ऑप्शन 

  • इन-बिल्ट परफ्यूम 

  • पैनारोमिक सनरूफ 

  • पावर्ड & वेंटिलेटेड सीट्स


BMW 7 सीरीज की टक्कर इन कार मॉडल्स से है 

BMW 7 सीरीज की टक्कर Mercedes Benz एस क्लास , Jaguar XJ और Audi Q 7 से है| देखना दिलचस्प होगा कि BMW को इंडियन मार्किट में अपने अनुमान के मुताबिक बम्पर रिस्पांस मिल पाता है या नहीं| 
 


Edited by:Anil dev

Latest News