Honda ने BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया Grazia 125 स्कूटर, जानें एक्स शोरूम कीमत

  • Honda ने BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया Grazia 125 स्कूटर, जानें एक्स शोरूम कीमत
You Are HereGadgets
Thursday, June 25, 2020-4:43 PM

ऑटो डैस्क: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने BS6 इंजन के साथ नए Grazia 125 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को 73,336 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। आपको बता दें कि यह एक 125 सीसी का प्रीमियम गियरलेस स्कूटर है और इसे अब पहले से ज्यादा बेहतर और नए अपडेट्स के साथ लाया गया है।

कंपनी ने इस स्कूटर में स्प्लिट LED हेडलाइट को री-पोजिशन किया है, जिसके चलते नया ग्राजिया 125 स्कूटर पहले से ज्यादा एग्रेसिव लगता है। वहीं इसमें इस बार नए टेललैंप का इस्तेमाल किया गया है। स्कूटर के साइड में 3D लोगो लगा है और होंडा की बैजिंग को इसके फ्लोर पैनल पर दिया गया है।

PunjabKesari

125cc PGM-FI HET BS-6 इंजन

कंपनी ने इस स्कूटर में अपना भरोसेमेंद 125cc PGM-FI HET (होंडा ईको टेक्नोलॉजी) BS-6 इंजन लगाया है। इस इंजन में कंपनी ने इनहेंन्स्ड स्मार्ट पॉवर (ईएसपी) तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 8.2 बीएचपी की पॉवर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।


Edited by:Hitesh

Latest News