Saturday, January 23, 2021-11:26 AM
गैजेट डैस्क: ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स प्रमुख और आईफोन निर्माता कंपनी पेगाट्रॉन ने चेन्नई में अपनी ब्रांड न्यू फैसिलिटी को तैयार करने के लिए काम शुरू कर दिया है। चेन्नई के ठीक बाहर, चेंगलपट्टू में मौजूद कैसाग्रैंड इंडस्ट्रियल पार्क में कंपनी 500,000 स्कवेयर फीट एरिए में इसे तैयार कर रही है और इसके लिए कंपनी 150 मिलीयन (लगभग 1,100 करोड़ रुपये) इनवैस्ट करेगी। इस फैसिलिटी में लगभग 4 महीनों में आईफोन बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि पेगाट्रॉन कई महीनों से भारत में लोकेशन की तलाश कर रही थी और अब कंपनी ने इसके लिए चेन्नई को ही सही समझा है। पेगाट्रॉन का कहना है कि चेन्नई ही एक सही जगह है क्योंकि यहां ऑटोमोटिव और कंपोनेंट्स को लेकर मैन्यूफैचुरिंग हब्स मौजूद हैं। यहां पर ही बीएमडब्लू, डेमलर, हुंडई, रॉयल एनफील्ड, फॉक्सकॉन, सेलकंप और नोकिया जैसी बड़ी कंपनियां अपने उत्पाद तैयार करती हैं।
Edited by:Hitesh