मारुति सुजुकी जिमनी के प्रोडक्शन मॉडल की सामने आई तस्वीरें, कंपनी ने शुरू किया निर्यात

  • मारुति सुजुकी जिमनी के प्रोडक्शन मॉडल की सामने आई तस्वीरें, कंपनी ने शुरू किया निर्यात
You Are HereGadgets
Thursday, January 21, 2021-6:51 PM

ऑटो डैस्क: मारुति ने 3-डोर वेरियंट वाली जिमनी की गुरुग्राम स्थित प्लांट में असेंबली शुरू कर दी है और अब कंपनी ने इसका निर्यात भी शुरू कर दिया है। मारुति ने इसकी 184 यूनिट्स वाली पहली शिपमेंट, मुंद्रा पोर्ट से लैटिन अमेरिकी के देशों जैसे कि कोलंबिया और पेरू को भेज दी है। मारुति का कहना है कि जिमनी का निर्यात शुरू हो गया है। इसे सबसे पहले लैटिनी अमेरिका, पश्चिमी एशिया और अफ्रीकी जैसे देशों को भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि इस जिमनी मॉडल को वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था।

PunjabKesari

जिमनी में 1.5 लीटर का K15B नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो 105 एचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी इंजन को विटारा ब्रेजा के अलावा अर्टिगा, सियाज और एस-क्रॉस में भी दिया जा रहा है, लेकिन लैडर फ्रेम होने की वजह से इसके इंजन की पोजिशन बदली हुई है, जो इसके पिछले पहियों को पावर देगा।

PunjabKesari

भारत में लॉन्च होने वाली जिमनी को थार की तरह स्टैंडर्ड 4x4 सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। जिमनी में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के विकल्प के साथ भी लाया जा सकता है। 


Edited by:Hitesh

Latest News