Wednesday, February 2, 2022-11:37 AM
गैजेट डेस्क: अगर आप अपने स्मार्टफोन में गूगल लेंस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। जल्द ही गूगल लेंस का डेस्कटॉप वर्जन भी जारी होने वाला है। इसके बाद आप डेस्कटॉप के जरिए भी किसी फोटो से टेक्स्ट को कॉपी कर पाएंगे और किसी इमेज को सर्च कर पाएंगे।
यह जानकारी सबसे पहले 9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में दी है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी सपोर्ट Chrome 92 अपडेट के साथ मिलेगा।
यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh