भारत में लॉन्च हुई नई Ducati Scrambler Urban Motard, जानें बाइक की खासियत

  • भारत में लॉन्च हुई नई Ducati Scrambler Urban Motard, जानें बाइक की खासियत
You Are HereGadgets
Thursday, June 30, 2022-1:15 PM

ऑटो डेस्क. Ducati India ने अपनी नई Scrambler Urban Motard मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 11.49 लाख एक्स-शोरूम रखी है। Scrambler Urban Motard की बुकिंग शुरू हो गई है। Scrambler Urban Motard में अन्य मॉडलों की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

PunjabKesari

 

लुक और फीचर्स

PunjabKesari
Scrambler Urban Motard में आकर्षक फ्यूल टैंक ग्राफिक्स के साथ स्टार सिल्क व्हाइट और डुकाटी जीपी'19 रेड की डुअल पेंट स्कीम मिलती है। बाइक में हाई माउंटेड फ्रंट मडगार्ड, फ्लैट सीट, लो हैंडलबार और साइड नंबर प्लेट है। एलईडी लाइटिंग के अलावा Scrambler Urban Motard में एक एलसीडी यूनिट भी मिलती है, जिसमें राइड से जुड़ी बहुत सारी डिटेल्स है। इसके अलावा, इसमें एक छोटा अंडरसीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, USB सॉकेट और डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।

 
इंजन और पावर

PunjabKesari
Ducati Scrambler Urban Motard में 803cc का एल-ट्विन इंजन मिलता है। यह इंजन 8,250 rpm पर 72 bhp का पावर और 5,750 rpm पर 66.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News