Audi Q7 SUV के मालिक बने गीतकार मनोज मुंतशिर, लाखों में है लग्जरी कार की कीमत

  • Audi Q7 SUV के मालिक बने गीतकार मनोज मुंतशिर, लाखों में है लग्जरी कार की कीमत
You Are HereGadgets
Wednesday, June 29, 2022-12:22 PM

ऑटो डेस्क: बाॅलीवुड के फेमस गीतकार, कवि और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर ने हाल ही में नई ऑडी क्यू7 एसयूवी खरीदी है। ऑडी क्यू7 एसयूवी के साथ मनोज मुंतशिर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। Audi Q7 एसयूवी भारत में 79,99,000 रुपए से लेकर 88,33,000 रुपए तक की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। 

PunjabKesari

नई Audi Q7 कई तरह के रंगों जैसे मिथोस ब्लैक, कैरारा व्हाइट, समुराई ग्रे, नवरा ब्लू और फ्लोरेट सिल्वर शामिल हैं।  इसके इंटीरियर में ओकापी ब्राउन और सैगा बेज जैसे दो रंग विकल्प मिलते हैं। सामने आईं तस्वीरें देख ऐसा लग रहा है कि मनोज मुंतशिर की ऑडी क्यू7 समुराई ग्रे रंग की है।

Audi Q7 जेस्चर-आधारित ऑपरेशन के साथ इलेक्ट्रिक बूट लिड और कीलेस एक्सेस जैसी ढेरों फीचर्स से लैस है। सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें  आठ एयरबैग के साथ, स्पीड लिमिटर, क्रूज कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्ट प्लस और स्टीयरिंग सहायता के साथ लेन डिपार्चर वार्निंग सहित कई तरह के सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं।

 

PunjabKesari


नई Audi Q7 में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर V6 TFSI इंजन दिया गया है, जो 340 बीएचपी की पॉवर और 500 न्यूटन मीटर टार्क उत्पन्न करता है।यह एसयूवी केवल 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। एसयूवी की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।

इन स्टार्स ने खरीदी Audi Q7 SUV

बीते महीने बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी Audi Q7 एसयूवी खरीदी थी। उनके अलावा, एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और टीवी एक्टर राकेश बापट ने भी Audi Q7 एसयूवी खरीदी है।
 


Edited by:Smita Sharma

Latest News