फेसबुक ने लांच की वीडियो एप Lasso, मिलेगा ये फायदा

  • फेसबुक ने लांच की वीडियो एप Lasso, मिलेगा ये फायदा
You Are HereGadgets
Sunday, November 11, 2018-12:18 PM

गैजेट डेस्क- सोशल मीडिया साइट फेसबुक का इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है और वहीं कंपनी यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए इसमें नए- नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। इसी के तहत कंपनी ने ‘लासो’ नामक एक नए फीचर को शामल किया है। इस एप की मदद से यूजर विशेष इफेक्ट और फिल्टर के साथ लघु प्रारूप में वीडियो बनाकर साझा कर सकेंगे। वीडियो एडिटिंग टूल से लैस किए गए इस एप की मदद से यूजर अपने वीडियो में टेक्स्ट के साथ ही संगीत भी शामिल कर सकेंगे।

PunjabKesariकंपनी का बयान

फेसबुक के प्रोडक्ट मैनेजर एंडी हुआंग ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, “फेसबुक का नया लघु प्रारूप वीडियो एप लासो अब अमरीका में उपलब्ध है।” हम यहां इसकी संभावना को लेकर बहुत उत्साहित हैं और हम लोगों व वीडियो बनाने वालों से फीडबैक भी लेंगे।”

PunjabKesari
अापको बता दें कि फेसबुक मैसेंजर एप में एक नए फीचर को शामिल करने वाली है।  इस नए फीचर से अाप भेजे गए मैसेज को 10 मिनट के अंदर डिलीट कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस नए फीचर को iOS के वर्जन 191.0 में पेश किया जाएगा। 


Edited by:Jeevan

Latest News