गूगल ने बैन किए पत्नी को ट्रैक करने या फिर पति की जासूसी करने वाले विज्ञापन

  • गूगल ने बैन किए पत्नी को ट्रैक करने या फिर पति की जासूसी करने वाले विज्ञापन
You Are HereGadgets
Saturday, July 11, 2020-5:06 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपनी ऐड पॉलिसी में बदलाव कर दिया है और अब आने वाले समय में आपको पति की जासूसी करवाने या फिर पत्नी का फोन ट्रैक करने वाले विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे। गूगल ने घोषणा करते हुए कहा है कंपनी अब ऐसे प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज के ऐड सपॉर्ट नहीं करेगी जोकि किसी को ट्रैक या मॉनीटर करने का विकल्प देंगे। टेक्स्ट मैसेज, कॉल्स और ब्राउजिंग हिस्ट्री मॉनीटर करने वाले टूल्स भी इसी कैटिगरी में ही आते हैं। 

गूगल ने कहा है कि जो GPS ट्रैकर लोगों की जासूसी करने का दावा करते हैं उनके ऐड्स अब गूगल नहीं दिखाएगी। इन उपकरणों में ऑडियो रिकॉर्डर्स, कैमरा, डैश कैम और स्पाई कैमरा आते हैं। 

11 अगस्त से लागू हो जाएगी नई पॉलिसी

गूगल ने कहा है कि प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन सर्विसेज और प्रोडक्ट्स के ऐड बैन नहीं किए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल पैरंट्स अपने बच्चों की सिक्यॉरिटी के लिए करते हैं। गूगल की यह 'इनेबलिंग डिसऑनेस्ट पॉलिसी' 11 अगस्त से लागू हो जाएगी। 

 


Edited by:Hitesh

Latest News