Honda ने भारत में लॉन्च की नई Civic Diesel, शुरुआती कीमत 20.74 लाख रुपये

  • Honda ने भारत में लॉन्च की नई Civic Diesel, शुरुआती कीमत 20.74 लाख रुपये
You Are HereGadgets
Friday, July 10, 2020-1:42 PM

ऑटो डैस्क: होंडा कार्स ने नई सिविक डीजल BS-6 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट को मार्च 2020 में लॉन्च किया गया था और अब ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए इसके डीजल वेरिएंट को लाया गया है। होंडा ने सिविक डीजल BS-6 को दो वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में उतारा है। इसकी कीमत 20.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम) वीएक्स वेरिएंट से शुरू होकर 22.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) जेडएक्स वेरिएंट तक जाती है।

PunjabKesari

डीजल इंजन

होंडा सिविक में 1.6 लीटर का आई-डीटेक डीजल टर्बो इंजन लगाया गया है जो 4000 आरपीएम पर 120 बीएचपी की पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का अधिकतम टार्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

PunjabKesari

माइलेज

इस कार का डीजल वेरिएंट 23.9 किलोमीटर/लीटर की माइलेज प्रदान करता है, ऐसा कंपनी ने दावा किया है।

PunjabKesari

नई सिविक डीजल में मिलेंगे ये खास फीचर्स

1. इंजन अपडेट के साथ ही होंडा सिविक डीजल वीएक्स में इस बार अतिरिक्त एयरबैग को जोड़ा गया है और अब दोनों ही वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैण्डर्ड रूप से दिए गए हैं।

2. शार्प डिजाइन वाली इस कार में नई फुल LED हेडलाइट और 'C' आकार की टेललाइट शामिल की गई है।

3. ड्यूल-टोन 17-इंच के अलॉय व्हील इसमें लगे हैं।

4. कार के विंडो लाइन, डोर हैंडल, ग्रिल और फॉग लैंप में क्रोम की फिनिशिंग दी गई है।

PunjabKesari

इंटीरियर में किया गया बदलाव

इंटीरियर की बात करें तो कार में ड्यूल टोन डैश बोर्ड के साथ आइवरी टोन उपहोल्स्ट्री, 8 वे एडजस्टिब्ल ड्राइवर सीट, 7-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिले हैं।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News