Honda ने डिस्काउंट पर देने शुरू कर दिए हैं अनयूज़्ड 2 व्हीलर्स, इस तरह खरीद सकते हैं ग्राहक

  • Honda ने डिस्काउंट पर देने शुरू कर दिए हैं अनयूज़्ड 2 व्हीलर्स, इस तरह खरीद सकते हैं ग्राहक
You Are HereGadgets
Monday, July 13, 2020-7:13 PM

ऑटो डैस्क: बीते 1 अप्रैल 2020 से भारत में BS-4 वाहनों की बिक्री बंद हो गई है। बहुत सी कंपनियों के पास अब भी वाहनों का BS-4 स्टॉक बचा हुआ है। अब होंडा मोटरसाइकिल्स ने अपने यूज्ड वाहनों की बिक्री के लिए एक योजना पेश की है। इस योजना के तहत कंपनी अपने अनयूज़्ड 2 व्हीलर की बिक्री कम दामों में करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक अलग सेक्शन भी बनाया है, जिसमें ग्राहकों को अपना डाटा जैसे लोकेशन, कॉन्टेक्ट डीटेल और जो मॉडल खरीदना चाहते हैं उसके बारे में बताना होगा।

आपको बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह योजना बीएस4 वाहनों की बिक्री के लिए ही लाई गई है लेकिन इस कैटेगरी का नाम ‘अनयूज्ड' रखा गया है जिससे समझा जा सकता है कि इस योजना में BS-4 वाहनों को ही बेचा जाएगा।


Edited by:Hitesh

Latest News