होंडा ने 5088 कारें मंगाई वापस, जानिए क्या है वजह?

  • होंडा ने 5088 कारें मंगाई वापस, जानिए क्या है वजह?
You Are HereGadgets
Monday, July 29, 2019-8:16 PM

नई दिल्लीः जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार से अपने पुरानी माडल की जैज, सिटी, सीआर - वी, सिविक और एकॉर्ड की 5,088 कारें ठीक कराने के लिए बाजार से वापस मंगाई हैं। इन गाड़ियों में लगे तकाता एयरबैग की खामी को ठीक करके इन्हें पुन: खारीददारों को लौटा दिया जाएगा। यह कवायद कंपनी के वैश्विक अभियान का हिस्सा है।
PunjabKesari
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा कि वह इस अभियान का विस्तार कर रही है। इसके तहत भारत में बाजार में बेची गयी 5,088 इकाइयों में चालक और उसके साथ वाली सीट में लगे तकाता एयरबैग इन्फ्लेटर को बदला जाएगा।
PunjabKesari
होंडा ने कहा कि वह 2007-2013 के बीच बनी 2,099 होंडा सिटी कारें , 2003-2008 के बीच और 2011 की सीआर-वी की 2,577 इकाइयों तथा 2003 में बनी 350 एकॉर्ड कारों को वापस मंगा रही है।
PunjabKesari
इसके अलावा , 2006-2008 के बीच की 52 सिविक कारों और 2009-12 के दौरान की 10 जैज कारों को भी मंगाया है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक 29 जुलाई 2019 से देश के किसी भी डीलरशिप पर जाकर मुक्त में इन्फ्लेटर बदलवा सकते हैं।

 


Edited by:Yaspal

Latest News