Honda ने भारतीय बाजार में उतारी नई X-Blade, जानें कितनी है कीमत

  • Honda ने भारतीय बाजार में उतारी नई X-Blade, जानें कितनी है कीमत
You Are HereGadgets
Tuesday, July 7, 2020-4:58 PM

ऑटो डैस्क: Honda ने भारतीय बाजार में BS-6 इंजन के साथ नई X-Blade बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,05,325 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इस बाइक को सिंगल डिस्क और ड्यूल डिस्क दो वेरिएंट्स में उतारा गया है। इसके साथ कंपनी 6 साल की वारंटी दे रही है जिसमे 3 साल की स्टैंडर्ड और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।

PunjabKesari

X-Blade में किए गए कुछ बदलाव

हालांकि इस बाइक में ज्यादा बदलाव तो नहीं किए गए हैं, लेकिन हल्के कॉस्मेटिक अपडेट जरूर कंपनी ने किए हैं। बाइक को नए रंगों के विकल्प और ग्राफिक्स के साथ लाया गया है। इस बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल किया गया है।

PunjabKesari

बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स

इस बाइक में इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच, डिजिटल मीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, डिजिटल क्लॉक, सर्विस इंडिकेटर और LED हेडलैंप और टेल लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

इंजन

होंडा एक्स ब्लेड में होंडा यूनिकॉर्न वाला ही 160cc HET प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन BS-6 इंजन लगाया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 12.7 bhp की पॉवर और 14 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक के सस्पेंशन को पहले जैसा ही रखा गया है। एक्स ब्लेड में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन जबकि पीछे मोनो शॉक अब्जार्बर लगा है। 
 


Edited by:Hitesh