ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप के साथ लॉन्च हुआ HTC Wildfire X, जानें कीमत

  • ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप के साथ लॉन्च हुआ HTC Wildfire X, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, August 17, 2019-10:41 AM

गैजेट डैस्क : HTC ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी करते हुए नए Wildfire X स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इसके 3GB रैम + 32GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9999 रूपए रखी गई है। वहीं 4GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट को ग्राहक 12,999 रूपए में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। 

  • इस स्मार्टफोन में एक "Mybuddy" नाम का दिलचस्प फीचर दिया गया है। इस फीचर का उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन को पर्सनल सिक्योरिटी टूल्स के रूप में उपयोग कर सकते हैं। 

HTC Wildfire X स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले 6.22-इंच की HD प्लस IPS वॉटरड्रॉप
स्क्रीन रेज्योलेशन 720 x 1520 पिक्सल्स
प्रोसैसर मीडियाटेक हेलियो P22 
ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप 12MP (प्राइमरी, 1.25 माइक्रोन) + 8MP (8x हाइब्रिड जूम) + 5MP (डेप्थ)
फ्रंट कैमरा 8MP 
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 256GB
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पाई 
बैटरी 3330mAh


 


Edited by:Hitesh