Huawei ने पेश किया P Smart+ (2019) स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में

  • Huawei ने पेश किया P Smart+ (2019) स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में
You Are HereGadgets
Friday, March 8, 2019-12:37 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी हुवावे ने Huawei P Smart+ (2019) स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। P Smart + (2019) हैंडसेट 6.21 इंच डिस्प्ले, ड्यू ड्रॉप नॉच, 3400 एमएएच बैटरी और हुवावे के किरिन 710 प्रोसेसर के साथ आता है। नए Huawei P Smart+ (2019) को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। फिलहाल, कंपनी ने नए हैंडसेट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन P Smart (2019) की लांच कीमत 249 यूरो (करीब 20,300 रुपए) के करीब हो सकती है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

Huawei P Smart+ (2019) में पिछले हिस्से पर कैमरा मॉड्यूल के बगल में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में हुवावे का हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट इस्तेमाल किया जा सकेगा। Huawei का यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9 पर चलेगा।

PunjabKesariवहीं Huawei P Smart+ (2019) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। यहां 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर नॉच में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। हुवावे का दावा है कि यह रियल टाइम में 500 से ज़्यादा सीन्स की पहचान कर सकता है। 


Edited by:Jeevan

Latest News