Infinix ने भारतीय बाजार में उतारा सबसे अफॉर्डेबल पॉप-अप सैल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

  • Infinix ने भारतीय बाजार में उतारा सबसे अफॉर्डेबल पॉप-अप सैल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Saturday, March 7, 2020-11:03 AM

गैजेट डैस्क: हॉगकॉग की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Infinix ने सबसे अफॉर्डेबल पॉप-अप सैल्फी कैमरे वाले S5 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। कम्पनी इस फोन को बजट सेगमेंट में लेकर आई है। Infinix ने बताया है कि इस फोन में DTS-HD सराउंड साउंड टेक्नॉलजी दी गई है और यह 14 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ आता है।

  • Infinix S5 Pro की कीमत 9,999 रुपये है और इसकी बिक्री 13 मार्च से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस (फॉरेस्ट ग्रीन और वॉयलेट) में पॉप्युलर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

 

Infinix S5 Pro के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.53 इंच की फुल HD+
प्रोसैसर मीडियाटेक ऑक्टाकोर Helio P35
रैम 4 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 64 जीबी
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक
रियर कैमरा सैटअप 48MP (प्राइमरी) + 2MP (पोट्रेट)
सैल्फी कैमरा 16MP
बैटरी 4,000mAh

 


Edited by:Hitesh

Latest News