अगर आपके iPhone की बैटरी तेजी से हो रही है खत्म तो अभी करें यह काम

  • अगर आपके iPhone की बैटरी तेजी से हो रही है खत्म तो अभी करें यह काम
You Are HereGadgets
Saturday, July 11, 2020-2:34 PM

गैजेट डैस्क: आईफोन यूजर्स ने पिछले दिनों आईफोन की बैटरी के तेजी से खत्म होने की शिकायत की थी। यूजर्स का कहना है कि iOS 13.5.1 में फोन को अपडेट करने के बाद उनके iPhone की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। यूजर्स की इन शिकायतों के बाद जांच में पता चला है कि आईफोन में मौजूद म्यूजिक एप्प की वजह से नए अपडेट के बाद बैटरी तेजी से खत्म होना शुरू हो गई है।

बग से प्रभावित है म्यूजिक एप्प

iOS 13.5.1 में मौजूद म्यूजिक एप्प में बग का पता चला है जिसके कारण म्यूजिक एप्प बैकग्राउंड में चलती रहती है। एक यूजर ने बताया कि उसके आईफोन में मौजूद म्यूजिक एप्प बैकग्राउंड में एक दिन में 20 घंटे तक काम कर रही है जबकि उसने एप्प को ओपन तक नहीं किया है। इसके अलावा कई यूजर्स ने फोन को अपडेट करने के बाद इसके गर्म होने की भी शिकायत की है।

इस तरह ठीक होगी समस्या

एक्सपर्ट्स ने सुझाव देते हुए कहा है कि यूजर को ऐसी समस्या आने पर वे आईफोन को रि-स्टार्ट करें और म्यूजिक एप्प को डिलीट करें और फिर से इंस्टॉल करें। इसके बाद सेटिंग में जाकर ऑटोमेटिक एप्प डाउनलोडिंग को बंद करें। इसके अलावा बैकग्राउंड एप्प रीफ्रेश को भी बंद करने की जरूरत है।


Edited by:Hitesh

Latest News