Kia Sonet X Line variant का टीजर हुआ जारी, बहुत जल्द हो सकती है लॉन्च

  • Kia Sonet X Line variant का टीजर हुआ जारी, बहुत जल्द हो सकती है लॉन्च
You Are HereGadgets
Saturday, August 20, 2022-1:24 PM

ऑटो डेस्क. किआ इंडिया बहुत जल्द नए सॉनेट एक्स लाइन वेरिएंट को लाने जा रही है, जिसका हाल ही में कंपनी ने इसका पहला टीजर लॉन्च कर दिया है। किआ ने सॉनेट को साल सितंबर 2020 में लॉन्च किया था। अब कंपनी दूसरी वर्षगांठ पर सॉनेट एक्स लाइन वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। 

PunjabKesari
किआ कंपनी सॉनेट एक्स लाइन वेरिएंट को डार्क ग्रेफाईट कलर में ला सकती है। इसमें मैट कलर भी देखने को मिलेगा। टीजर में सॉनेट एक्स-लाइन वेरिएंट के एक्सक्लूसिव मैट ग्रेफाईट कलर को देखा जा सकता है, जो सेल्टोस एक्स लाइन में देखा गया है। फ्रंट ग्रिल व फोग लाइट पर पियानो ब्लैक रंग दिया जाएगा। वहीं फोग लाइट हाउसिंग, सामने व पीछे स्किड प्लेट, अलॉय व्हील्स व साइड बॉडी क्लैडिंग पर ओरेंज एक्सेंट देखने को मिल सकते हैं। इसके अलॉय व्हील में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके टेलगेट पर एक्स लाइन लोगो दिया जाएगा।


फीचर्स

सॉनेट एक्स लाइन वेरिएंट में डार्क केबिन थीम, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटों के साथ 5-सीटर केबिन, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल व व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसी सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते हैं। 


इंजन

PunjabKesari
नए सॉनेट एक्स लाइन वेरिएंट के इंजन को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही इंजन दिया जाएगा। 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News