जिनेवा मोटर शो में पेश हुई Jesko हाइपरकार, टॉप स्पीड 483kph

  • जिनेवा मोटर शो में पेश हुई Jesko हाइपरकार, टॉप स्पीड 483kph
You Are HereGadgets
Monday, March 11, 2019-10:11 AM

ऑटो डेस्क- स्विट्जरलैंड के प्लैक्सपो कन्वैंशन सैंटर में आयोजित जिनेवा मोटर शो के दौरान Koenigsegg Jesko हाइपरकार को पेश किया गया है। Koenigsegg Jesko कंपनी की Koenigsegg Agera को रिप्लेस करेगी। इस हाइपरकार की टॉप स्पीड 483 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि जेस्को की 483 किलोमीटर प्रति घंटा की यह रफ्तार ऑन रोड होगी। 

PunjabKesari
अगर ऐसा हुआ तो यह दो साल पहले यूएस में Koenigsegg Agera के बने रिकॉर्ड को तोड़कर दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली रोड-लीगल कार होगी। इस तूफानी रफ्तार वाली कार में V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 1,600hp का पावर और 2,177 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि इस हाइपरकार का प्रॉडक्शन लिमिटेड होगा। कंपनी ने कहा है कि मात्र 125 जेस्को हाइपरकार बनाई जाएंगी। वहीं इस कार की कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News