125 सीसी सेगमेंट में KTM ने लांच की अपनी सबसे सस्ती बाइक

  • 125 सीसी सेगमेंट में KTM ने लांच की अपनी सबसे सस्ती बाइक
You Are HereGadgets
Monday, November 26, 2018-3:54 PM

ऑटो डेस्क- अपनी शानदार बाइक्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाती KTM ने भारत में 125 ड्यूक बाइक को लांच कर दिया है। नई KTM 125 ड्यूक में कंपनी ने ट्रेलिस फ्रेम, एल्युमीनियम स्विंगआर्म और 43mm के अपसाइड डाउन फोर्क्स शामिल किए हैं। 200 Duke ABS तीन कलर वेरिएंट ऑरेंज, व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध होगी। इसमें 43 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, बैक में 10-अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बता दें कि इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रुपए है। यानी यह KTM की अब तक की सबसे सस्ती बाइक है।

PunjabKesariबुकिंग 

KTM का कहा है कि देशभर की 450 KTM डीलरशिप पर आज से ये बाइक उपलब्ध कराई जा रही है। कंपनी ने लगभग 1 महीने पहले इस बाइक के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी थी।

लांचिंग

बाइक के लांच के मौके पर बजाज ऑटो लिमिटेड के प्रोबाइकिंग के प्रेसिडेंट अमित नंदी ने कहा, "KTM हमेशा अपनी बाइक्स की परफॉर्मेंस, डिजाइन और राइड को लेकर गंभीर है। 125 Duke, KTM ब्रांड का एक नया मील का पत्थर है, जो उन राइडर्स के लिए एक शानदार विकल्प है जो रेसिंग की दुनिया में शुरुआत कर रहे हैं"।

PunjabKesariइंजन 

KTM 125 ड्यूक में 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 9250 rpm पर 14.3 bhp पावर और 8000 rpm पर 12 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस करने के साथ ही एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सामान्य वेरिएंट में उपलब्ध कराया है।

ब्रेकिंग

KTM 125 ड्यूक के अगले व्हील में जहां 300mm का डिस्क ब्रेक दिया बया है, वहीं पिछले व्हील में 230mm का डिस्क दिया गया है। वहीं बाइक के पिछले हिस्से में 10-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

PunjabKesari
 


Edited by:Jeevan

Latest News