भारत में लांच हुई Lamborghini की Huracan Evo, टॉप स्पीड 323.5 kph

  • भारत में लांच हुई Lamborghini की Huracan Evo, टॉप स्पीड 323.5 kph
You Are HereGadgets
Thursday, February 7, 2019-1:35 PM

ऑटो डेस्क- लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए इटेलियन सुपरकार निर्माता कंपनी लैम्बोर्गिनी ने भारत में अपनी Huracan Evo कार को लांच कर दिया है। Huracan Evo में नया फ्रंट बंपर दिया गया है, जो कार को कम प्रोफाइल देता है और इंटीग्रेडेट विंग के सामने स्प्लिटर के माध्यम से एयरोडायनामिक एफिशियंसी देता है। कंपनी ने इसे फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लांच किया है और इसमें पहले से बेहतर स्टाइल, पावर और एरो डायनामिक डिजाइन दिया गया है। बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.7 करोड़ रुपए है। जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesariदमदार इंजन

Huracan Evo में 5.2 नैचुरली-एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 630bhp की पावर और 6,500 आरपीएम पर 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका ड्राई वजन 1,422 किलोग्राम है। Huracan EVO को वेट-टू-पावर रेश्यो तक पहुंचने में 2.22 किलोग्राम प्रति हॉर्सपावर लगता है।

PunjabKesariतूफानी रफ्तार

अपने दमदार इंजन के चलते ये कार 0-100 kmph की रफ्तार महज 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है। वहीं इस कार को 0-200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 9 सेकंड का वक्त लगता है। ब्रेकिंग भी इसकी काफी बेहतरीन है, जिससे कार 100 kmph से 0 तक आने पर 31.9 मीटर की जगह लगती है। इसकी टॉप स्पीड 323.5 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

PunjabKesariफीचर्स 

Huracan Evo में नया Lamborghini रियर-व्हील स्टीयरिंग और चारों पहियों पर टॉर्क वेक्टॉरिंग सिस्टम दिया गया है। Huracan में अब 8.4 इंच HMI कैपेसिटिव टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो सेंटर कंसोल पर स्टार्ट बटन के ऊपर दिया गया है। इसके अलावा इसमें मल्टी-फिंगर गेस्चर कंट्रोल भी दिया गया है।

PunjabKesariडिजाइन

कंपनी ने इस कार के डिजाइन को काफी आकर्षक बनाया है और इसके रियर में चौड़ा, खुला, नेकेड डिजाइन दिया गया है, जोकि रेस-कार में होता है। इसके अलावा नए स्पोर्ट एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ ट्विन आउटलेट्स दिए गए हैं। कंपनी ने अंडरबॉडी एयरोडायनामिक्स एफिशियंसी को बड़ा आकार दिया है। 

PunjabKesari
 


Edited by:Jeevan

Latest News