भारत में लांच हुअा Lenovo का यह बेहतरीन लैपटॉप, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान

  • भारत में लांच हुअा Lenovo का यह बेहतरीन लैपटॉप, फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान
You Are HereGadgets
Friday, May 11, 2018-3:49 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना नया लैपटॉप V330 के नाम से लांच कर दिया है। इस लैपटॉप की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें क्विक चार्जिंग बैटरी और बैकलाइट कीबोर्ड है। कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत 48,000 रुपए रखी है। ग्राहक इस लैपटॉप को आयरन ग्रे व मिनरल ग्रे कलर वेरियंट में खरीद सकते है। 


 
Lenovo V330 के स्पेसिफिकेशन्सः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप के शुरुआती मॉडल में इंटेल का एचडी ग्राफिक कार्ड, AMD रेडीऑन 530 2GB GDDR5 रैम दी गई है, जिसे 20 जीबी तक बढाया जा सकता है। इसके अलावा यह लैपटॉप अलग-अलग स्टोरेज और विभिन्न प्रोसेसर मॉडल में मिलेगा। 

PunjabKesari

इस लैपटॉप का वजन 1.6 किलोग्राम है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर, हैडफोन-माइक्रोफोन जैक, दो USB-C, 2 USB 3.0, 1 USB 2.0, HDMI और 4 इन 1 कार्ड रीडर स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए है। 


Latest News