सोनी ने अपने इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमतों में की भारी कटौती

  • सोनी ने अपने इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमतों में की भारी कटौती
You Are HereGadgets
Friday, May 11, 2018-4:12 PM

जालंधर- जापानी मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी ने भारत में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने लिए अपने तीन शानदार स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने जिन 3 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है उनमें एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम, एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा और एक्सीपिरिया एक्सए1 प्लस शामिल हैं। इन तीनों फोन्स की कीमतों में सोनी ने क्रमशः 10,000 रुपए, 5 हजार और 6 हजार रुपए की कमी की है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि नई कीमतों के साथ ये तीनों स्मार्टफोन्स 11 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगें। आपको बता दें कि सोनी ने Xperia XZ Premium और Xperia XA1 Ultra को MWC 2017 में लांच किया था, वहीं Xperia XA1 Plus को IFA 2017 में पेश किया गया था।

 

PunjabKesari

 

कीमतोें में बदलाव

कीमतों में हुए इस बदलाव के बाद एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम स्मार्टफोन अब 49,990 रुपए में मिलेगा जोकि पहले 59,990 रुपए की कीमत में लांच किया गया था। एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन अब 22,990 रुपए में मिलेगा जोकि 27,990 रुपए की कीमत में लांच किया था।

 

इसके अलावा कंपनी ने सोनी एक्सए1 प्लस स्मार्टफोन की कीमतों में भी बदलाव किया है और अब यह स्मार्टफोन 19,990 रुपए में मिलेगा जोकि 24,990 रुपए में लांच किया था।
 


Latest News