Mahindra ने भारत में लॉन्च की नई Scorpio Classic, 11.99 लाख है शुरुआती कीमत

  • Mahindra ने भारत में लॉन्च की नई Scorpio Classic, 11.99 लाख है शुरुआती कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, August 20, 2022-10:27 AM

ऑटो डेस्क. Mahindra ने अपनी नई Scorpio Classic को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स Classic S और Classic S11 में लॉन्च किया है। Classic S की कीमत 11.99 लाख और Classic S11 की 15.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पांच रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें रेड रेंज, नेपोली ब्लैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और एक नया गैलेक्सी ग्रे शामिल है।

PunjabKesari


इंजन

PunjabKesari
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2 लीटर, चार सिलेंडर, mHawk डीजल इंजन दिया गया है, जो 132bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इसमें ऑटोमैटिक और 4x4 के ऑप्शन को हटा दिया गया है।


फीचर्स

PunjabKesari
नई स्कॉर्पियो क्लासिक में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल और फॉग लैंप दिए गए हैं। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके अलावा इसमें फोन मिररिंग और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टू-टोन बेज-एंड-ब्लैक इंटीरियर, डैश पर वुड इंसर्ट और आरामदायक सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी के लिए स्कॉर्पियो क्लासिक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप, एबीएस के साथ ईबीडी, सामने दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

PunjabKesari


Edited by:Parminder Kaur

Latest News