Sunday, August 21, 2022-11:52 AM
ऑटो डेस्क. महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी कारों को लोग काफी पसंद करते हैं। Mahindra की एक्सयूवी700, थार और नई स्कॉर्पियो-एन को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं एक्सयूवी300 कॉम्पैक्ट उतनी सफल नहीं हो पाई, जितनी की उम्मीद की गई थी। अब कंपनी बहुत जल्द महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को लेकर आ रही है। इस नई कार में नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे। नई एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट टाटा नेक्सॉन, नई मारुति ब्रेजा और ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट को टक्कर देगी।
नया इंजन
रिपोर्ट्स के अनुसार, नई महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा है। 1.2 पेट्रोल इंजन 130 पीएस की पावर और 230 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन 117 पीएस की पावर और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करता है। मौजूदा एक्सयूवी300 की कीमत 8.41 लाख रुपये से लेकर 14.07 लाख रुपये तक है। वहीं एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को 9 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
नया लुक और फीचर्स
नई महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट में बड़ी फ्रंट ग्रिल, महिंद्रा का नया लोगो, नए डिजाइन वाले हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही बड़ा क्रोम स्लैट देखने को मिलेगा। इस नई कार में कई कलर ऑप्शंस भी मिल सकते हैं। इसमें वायरेलस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकते हैं।
Edited by:Parminder Kaur