Sunday, August 21, 2022-10:26 AM
ऑटो डेस्क. Lamborghini ने अपनी नई एसयूवी Urus Performante को अनवील कर दिया है। इस कार की कीमत 2,60,000 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा के हिसाब से करीब 2.07 करोड़ रुपये है। Lamborghini Urus Performante आने वाले समय में भारत में भी लॉन्च की जा सकती है। दूसरे मॉडल की तुलना में इसका वजन 47 किलोग्राम कम है।
इंजन और पावर
Lamborghini Urus Performante एसयूवी में वही 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन मिलता है। कंपनी ने इंजन को फिर से ट्यून किया है। अब यह 666 hp की पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 3.3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 306 किमी प्रति घंटा है।
बता दें लेम्बोर्गिनी ने इस कार का वजन 47 किलोग्राम तक कम किया है। कंपनी ने वायु सस्पेंसन को हटा दिया है और इसे एडाप्टिव डैम्पर्स के साथ मजबूत स्टील स्प्रिंग्स के साथ रिप्लेस कर दिया है। इस कारण कार की ऊंचाई 20 mm कम हो गई है। Urus Performante 16 mm चौड़ी और 25mm लंबी है। अन्य बदलावों में नए ट्रिम्स, कार्बन फाइबर ऑप्शन और नई स्टिचिंग शामिल हैं। कार में Pirelli P Zero Trofeo R ट्रायर दिए गए हैं।
Edited by:Parminder Kaur