Mahindra की अपकमिंग SUV XUV300 की लांचिंग डेट का हुआ खुलासा

  • Mahindra की अपकमिंग SUV XUV300 की लांचिंग डेट का हुआ खुलासा
You Are HereGadgets
Saturday, December 29, 2018-2:06 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता महिंद्रा भारत में अपनी SUV XUV300 को 15 फरवरी 2019 को लांच करने वाली है। लांच होने वाली नई एसयूवी SsangYong Tivoli X100 प्लैटफॉर्म पर आधारित है। इसके फ्रंट में बूमेरंग शेप में बड़ी एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स दी गई हैं और एसयूवी में बड़े हैडलैम्प हैं, जो फॉगलैम्प से कनेक्ट होते हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ब्लैक क्लैडिंग और शॉर्ट ओवरहैंग हैं। इसमें 17-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज के साथ कुछ बोल्ड कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। बता दें कि अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

PunjabKesariइंजन
एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 120 bhp का पावर जनरेट करता है। एसयूवी में नया 1.2-लीटर G80 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। उम्मीद है कि नई एसयूवी 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आ सकती है।

कैबिन 
एक्सयूवी300 का कैबिन भी काफी हद तक एक्सयूवी500 से प्रेरित है। इंटीरियर को लाइट बेज और ब्लैक कलर में ड्यूल टोन फिनिश दिया गया है। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रोम बेजल्स के साथ बड़े एयर-कॉन वेंट्स और माउंटेड कंट्रोल्स के साथ नई स्टीयरिंग वील दी गई है। 

PunjabKesariफीचर्स
नई एसयूवी में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7-एयरबैग्स, चार-डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर समेत कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि नई एसयूवी भारतीय सेफ्टी स्टैंडर्ड से कहीं ज्यादा सेफ्टी देगी। बता दें कि इस एसयूवी की पूर्ण रुप से जानकारी तो लांचिंग के बाद ही सामने आएगी 


 


Edited by:Jeevan

Latest News