Auto Expo 2020: मारुति ने रखा अगले कुछ वर्षों में 10 लाख इको फ्रेंडली कारें बेचने का लक्ष्य

  • Auto Expo 2020: मारुति ने रखा अगले कुछ वर्षों में 10 लाख इको फ्रेंडली कारें बेचने का लक्ष्य
You Are HereGadgets
Wednesday, February 5, 2020-2:55 PM

ऑटो डैस्क: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अगले कुछ वर्षों में दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारें बनाने और बेचने का लक्ष्य रखा है। कम्पनी ने बुधवार को कहा कि यह देश में पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देगा। कम्पनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा कि पिछले एक दशक में कम्पनी सीएनजी और स्मार्ट हाइब्रिड विकल्प वाली दस लाख पर्यावरण अनुकूल कारों की बिक्री पहले ही कर चुकी है।

PunjabKesari

चल रहे ऑटो एक्सपो में कम्पनी ने अपनी कॉन्सेप्ट कार ‘फ्यूचरो-ई' पेश की। आयुकावा ने कहा कि यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसे दुनिया के सामने पहली बार पेश किया गया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार हम ‘मिशन ग्रीन मिलियन' के साथ आए हैं। हमने अगले कुछ साल में दस लाख इको फ्रैंडली वाहनों के विनिर्माण और बिक्री का लक्ष्य रखा है।'' आयुकावा ने कहा कि इन दस लाख वाहनों में हमारे सीएनजी, स्मार्ट हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल होंगे।


Edited by:Hitesh

Latest News