Auto Expo 2020: एक चार्ज में 400km का रास्ता तय करेगी MG की Marvel X इलेक्ट्रिक SUV

  • Auto Expo 2020: एक चार्ज में 400km का रास्ता तय करेगी MG की Marvel X इलेक्ट्रिक SUV
You Are HereGadgets
Wednesday, February 5, 2020-4:17 PM

ऑटो डैस्क: मीडिया इवेंट के साथ भारत के सबसे बड़े ऑटो शो 'ऑटो एक्सपो 2020' की शुरूआत हो चुकी है। एमजी मोटर ने इवेंट के दौरान मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर दिया है। इसे दो वर्जन में शोकेस किया गया है जिसमें से एक को रियर व्हील ड्राइव के साथ लाया गया है वहीं दूसरे वर्जन में ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा मौजूद है। दोनों में ही 52.5 किलोवॉटऑवर की बैटरी लगी है।

  • इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एसी चार्जर से 8.5 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है तथा फास्ट चार्जर से यह कार 80 प्रतिशत तक चार्ज सिर्फ 40 मिनट में हो जाती है। पूर्ण चार्ज होने पर यह 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।

PunjabKesari

दो मोटर ऑप्शन्स

एमजी मार्वल एक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी दो मोटर की ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसमें से एक 114 बीएचपी तथा दूसरी 70 बीएचपी की पावर पैदा करती है।

PunjabKesari

कार में मिलने वाले अन्य फीचर्स

इस कार में इंटेलिजेंट पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमेटिक एमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन अलार्म और रियल लाइक ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम जैसे कई सुविधाएं दी गई हैं।

 


Edited by:Hitesh