48 MP कैमरे और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ Meizu Note 9 लांच

  • 48 MP कैमरे और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ Meizu Note 9 लांच
You Are HereGadgets
Thursday, March 7, 2019-1:57 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी Meizu ने अपनी घरेलू मार्केट में 48 मेगापिक्सल कैमरे से लैस नए स्मार्टफोन Meizu Note 9 को लांच किया है। इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, 6.2 इंच स्क्रीन, 6 जीबी रैम और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं। कीमत की बात करें तो इसका 4 जीबी + 64 जीबी मॉडल 1,398 चीनी युआन (करीब 14,700 रुपए) में बिकेगा। फोन के 4 जीबी+ 128 जीबी और 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट 1,598 चीनी युआन (करीब 16,800 रुपए) में बिकेंगे। भारत में इसकी लांचिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) स्क्रीन है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। मेज़ू नोट 9 एंड्रॉयड पाई पर आधारित फ्लाइम 7.2 ओएस पर चलेगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इस फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

PunjabKesariMeizu Note 9 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर जुगलबंदी में 5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ काम करेगा। फोन में कंपनी एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
 


Edited by:Jeevan

Latest News