माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया अपना 2-in-1 कनवर्टिबल टैबलट पीसी Surface Pro 7

  • माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया अपना 2-in-1 कनवर्टिबल टैबलट पीसी Surface Pro 7
You Are HereGadgets
Thursday, October 3, 2019-12:40 PM

गैजेट डेस्क : माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सरफेस लॉन्च इवेंट 2019 में एक सरफेस फोल्डेबल स्मार्टफोन और सरफेस लैपटॉप के अलावा अपना  अपना 2-in-1 कनवर्टिबल टैबलट पीसी सरफेस प्रो 7 कनवर्टिबल टैबलट पीसी भी लॉन्च किया है। यह डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत $ 749 (53,253 रुपये) से शुरू है। 


Surface Pro 7 के बारे में 

 

 

सरफेस प्रो टैबलेट पीसी में पहली बार USB-C पोर्ट पेश किया गया है और इसके कीबोर्ड पर 1.3 मिमी की ट्रेवल डिस्टेंस दी गई है।  पिछले सर्फेस प्रो की तरह यह नया अपडेटेड टेबलेट पीसी सर्फेस पेन के साथ आएगा जो अब माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के साथ भी काम करने में सक्षम होगा। डिवाइस में बेहतर ऑडियो क्लैरिटी के लिए स्टूडियो मिक्स फीचर दिया गया है।

 

Surface Pro 7  स्पेसिफिकेशन 

 

  • सीपीयू: 10 जेन इंटेल कोर i3, कोर i5, कोर i7 

  • ग्राफिक्स: इंटेल यूएचडी / आइरिस प्लस

  • रैम :  4GB / 8GB / 16GB

  • स्टोरेज: 128GB / 256GB / 512GB / 1TB SSD

  • डिस्प्ले: 12.3 इंच 2736 x 1824

  • साइज : 11.5 x 7.9 x 0.33 इंच

  • वजन: 725.74 ग्राम 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News