Microsoft ने पेश किया अपना फोल्डेबल टैबलेट Surface Neo

  • Microsoft ने पेश किया अपना फोल्डेबल टैबलेट Surface Neo
You Are HereGadgets
Thursday, October 3, 2019-3:29 PM

गैजेट डेस्क : माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सरफेस लॉन्च इवेंट 2019 में फोल्डेबल सरफेस नियो (Surface Neo) को पेश किया है। इसमें ड्यूल स्क्रीन स्प्लिट को छुपाने के बजाय हिन्ज को रखा गया है जिससे टैबलेट को किताब की तरह मोड़ा जा सकता है। इसका डिज़ाइन अन्य मौजूदा फोल्डेबल स्मार्टफोन्स - हुआवेई मेट एक्स और सैमसंग मेट एक्स से बिलकुल अलग है। 

 

Surface Neo फोल्डेबल टैबलेट पीसी के बारे में 

 


सरफेस नियो साइज में 5.6 मिमी पतला है और इसकी ड्यूल स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 5 से बनी है। इसमें एक 360-डिग्री हिन्ज है जो दो 9-इंच स्क्रीन्स को एक साथ लाने में मदद करता है। यह टैबलेट पीसी एक सर्फेस पेन के साथ आता है जो बैक पर मैग्नेटिक रूप से कनेक्ट होने के बाद चार्ज होता है। इसी तरह कीबोर्ड भी खुद को मैग्नेटिक रूप से बैक पर कनेक्ट करता है। यह एक कस्टम विंडोज 10X ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो विशेष रूप से ड्यूल स्क्रीन के लिए बनाया गया है। डिवाइस एक नए इंटेल लेकफील्ड प्रोसेसर से लैस है। 


अगले साल के अंत से पहले Surface Neo के आने की उम्मीद नहीं है। लॉन्च इवेंट में स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा डिज़ाइन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News