iOS और एंड्रॉइड के लिए माइक्रोसॉफ्ट ला रही मूवी व टीवी एप्स

  • iOS और एंड्रॉइड के लिए माइक्रोसॉफ्ट ला रही मूवी व टीवी एप्स
You Are HereGadgets
Saturday, July 7, 2018-12:44 PM

जालंधर- अमरीकी टैक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए टीवी और मूवी एप्प लांच करने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी मूवीज एनीवेयर प्रोग्राम को ज्वॉइन कर रहा है ताकि यूजर्स अपने खरीदे हुए कंटेंट को देख सकें। जैसे अगर कोई यूजर गूगल प्ले स्टोर से मूवी खरीदता है तो वो मूवी एनीवेयर के जरिए वो इस मूवी को iTune व एप्पल डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकता है।बता दें कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने एंड्रॉइड व आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए माइक्रोसॉफ्ट Edge को लांच किया था।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट iOS और Android प्लेटफॉर्म के लिए बेस्ट विंडो 10 ऑफर करने की दिशा में लगा हुआ है। अापको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी यह कदम अपने उस घोषणा के बाद ले रही है जिसमें उसने विंडो 10 मोबाइल पर ज्यादा फोकस नहीं करने की बात कही थी।

 

PunjabKesari

 

वहीं माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के तहत कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स कंटेंट को खरीदें जिससे उन्हें बेहतर अनुभव मिल सके। कुछ समय पहले कंपनी ने  iOS और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए माइक्रोसॉफ्ट लॉन्चर और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एप्प को भी ऑफर किया था।


Latest News