2-इन-1 Microsoft Surface Go भारत में लांच, जानें इसमें क्या है खास

  • 2-इन-1 Microsoft Surface Go भारत में लांच, जानें इसमें क्या है खास
You Are HereGadgets
Monday, December 31, 2018-7:01 PM

गैजेट डेस्क- भारतीय मार्केट में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना कंवर्टेबल लैपटॉप सरफेस Go लांच कर दिया है। इस लैपटॉप से कीबोर्ड को अलग करके टैबलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके डिस्प्ले को 165 डिग्री में घुमाया जा सकता है। यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर 38,599 रुपए शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस Go के 4GB रैम मॉडल की कीमत 38,599 रुपए है जबकि 8GB रैम+128GB SSD स्टोरेज मॉडल 49,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। माना जा रहा है कि मार्केट में माइक्रोसॉफ्ट सरफेस Go का मुकाबला एप्पल के iPad और गैलेक्सी टैब S4 से होगा।

PunjabKesariडिस्प्ले

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस Go में 10-इंच का पिक्सलसेंस डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 1800x1200 पिक्सल है और इसका असपैक्ट रेशियो 3:2 है। वहीं सरफेस Go का डिस्प्ले कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1500:1 के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 10-पॉइंट मल्टी-टच सपोर्ट है और इसे गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षा दी गई है।

PunjabKesariप्रोसेसर

यह इंटेल प्रीमियम गोल्ड 4415Y प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें ग्राफिक्स के लिए इंटेल का HD ग्राफिक्स 615 GPU है। वहीं इसमें 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए इसमें विंडो हैल्लो और TPM 2.0 की सुविधा है। सरफेस Go विंडो 10 होम पर आधारित है और कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ वायरलेस 4.1 फीचर्स मिलते हैं।

PunjabKesariकैमरा

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस Go के फ्रंट में 5MP का कैमरा और पीछे 8MP का रियर सेंसर है। दोनों 1080p स्काईप वीडियो कॉलिंग सपोर्ट करते हैं। यह 2-इन-1 कंवर्टेबल सरफेस Go 2-वॉट का डॉल्वी ऑडियो प्रीमियम सपोर्टेड स्पीकर्स, एक USB-C पोर्ट, एक 3.5 मिमी हैडफोन जैक, एक सरफेस कनेक्ट पोर्ट, एक माइक्रोSDXC कार्ड स्लॉट आदि सपोर्ट के साथ आता है। आपको बता दें कि इस शानदार फीचर्स से लैस डिवाइस का वजन महज 522 ग्राम है। 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News