लॉन्च से पहले ही Microsoft Surface Pro 7 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

  • लॉन्च से पहले ही Microsoft Surface Pro 7 के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक
You Are HereGadgets
Monday, September 16, 2019-1:41 PM

गैजेट डेस्क : Microsoft का सरफेस इवेंट 2 अक्टूबर को होने वाला है  और जिन चीज़ों के बारे में हम कंपनी से इस जिस प्रोडक्ट की घोषणा करने की उम्मीद कर रहे हैं, उनमें से कंपनी के सर्फेस प्रो लैपटॉप लाइन-अप का अगला मॉडल सर्फेस प्रो 7 शामिल है। 

 

WinFuture की एक रिपोर्ट से Microsoft Surface Pro 7 के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है जिनसे हम उम्मीद कर सकते हैं कि सर्फेस प्रो 7 लाइन-अप को लॉन्च किया जा सकता है और ऐसा लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट एंट्री-लेवल के ग्राहकों को सर्फेस प्रो खरीदने के लिए प्रेरित करना चाहता है। नई लीक रिपोर्ट के अनुसार Surface Pro 7 में यह स्पेसिफिकेशन्स हो सकते हैं : - 

 

  • इंटेल कोर i3 , 4 जीबी रैम, 128 GB SSD 

  • इंटेल कोर i5, 8GB रैम, 128GB SSD

  • इंटेल कोर i5, 8GB रैम, 256GB SSD

  • इंटेल कोर i7, 16GB रैम, 256GB SSD

  • इंटेल कोर i7, 16 GB रैम, 512 GB SSD 

 

Image result for surface pro 7

 

यह उल्लेखनीय है कि सरफेस प्रो 7 लाइन-अप के वाले पहले लीक ने सुझाव दिया था कि हम इसमें एआरएम प्रोसेसर को देख सकते हैं, जिसमें स्नैपड्रैगन 8cx को शामिल किया गया है साथ ही इसमें बिल्ट-इन4 जी एलटीई सपोर्ट भी दिया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि सरफेस प्रो 7 के दोनों वेरिएंट क्या होंगे और जल्द ही नई लीक रिपोर्ट में इसका खुलासा हो सकता है। 


 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News