MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक के दूसरे बैच की बुकिंग शुरू, बिक्री के लिए शामिल की 40 कारें

  • MINI Cooper SE इलेक्ट्रिक के दूसरे बैच की बुकिंग शुरू, बिक्री के लिए शामिल की 40 कारें
You Are HereGadgets
Thursday, July 7, 2022-5:00 PM

ऑटो डेस्क. MINI India ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार MINI Cooper SE को इसी साल फरवरी में भारतीय बाजार में उतारा था। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने MINI Cooper SE के पहले बैच की बुकिंग शुरू कर दी थी। पहले बैच में कुल 30 कारों को शामिल किया गया था। लॉन्च से पहले ही इसकी सारी यूनिट्स बिक गई थी। अब कंपनी ने MINI Cooper SE के दूसरे बैच की बुकिंग शुरू कर दी है। दूसरे बैच में 40 कारों को शामिल किया गया है, जो भी लोग इस कार को खरीदने के इच्छुक है वह कंपनी की वेबसाइड पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। 

PunjabKesari
बता दें कंपनी ने MINI Cooper SE की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की थी। 2.2 लाख रुपये बढ़ाने के बाद इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत अब 50.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। अतिरिक्त कीमत के बदले कई एक्टिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें ड्राइविंग व पार्किंग असिस्टेंट और ब्लैक पर्ल चेकर्ड स्पोर्ट्स सीट शामिल है।


डिजाइन

PunjabKesari
Mini Electric का डिजाइन Mini Cooper की तरह ही रखा गया है, हालांकि इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें बड़ा ब्लैंक्ड-आउट फ्रंट ग्रिल, री-प्रोफाइल फ्रंट बंपर, नए डिजाइन के रियर बंपर, मिरर कैप और व्हील्स पर चमकीले पीले रंग के एक्सेंट्स। कार के खास 17-इंच व्हील डिजाइन ब्रिटिश प्लग-सॉकेट की तरह दिखते हैं। कंब्शन इंजन मॉडल की तुलना में इसका ग्राउंट क्लीयरेंस 15mm ज्यादा है, जिसमें बैटरी पैक के लिए जगह बनाई गई है। यह इलेक्ट्रिक कार है इसलिए इसमें एग्जॉस्ट पाइप देखने को नहीं मिलते हैं। 


पावर और स्पीड

 

Mini Cooper SE में का इलेक्ट्रिक मोटर 184 hp का पावर और 270 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 32.6kWh बैटरी पैक मिलता है, जो टी-शेप में पैसेंजर सीट के नीचे लगाई गई है। पावर सिर्फ आगे के पहियों को भेजी जाती है, जिससे यह कार 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किमी प्रति घंटा है। Cooper SE में चार ड्राइव मोड- मिड, स्पोर्ट, ग्रीन और ग्रीन+ मिलते हैं। 

 


फीचर्स

PunjabKesari
Cooper SE में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें स्पोर्ट्स सीट, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, पैनोरैमिक ग्लास रूफ, नप्पा लेदर स्टीयरिंग व्हील और टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


Edited by:Parminder Kaur

Latest News