Sunday, August 7, 2022-5:06 PM
गैजेट्स डेस्क: स्मार्टफोनस की दुनिया में लगातार एक के बाद एक फोन लॉन्च हो रहा हैं, मगर इस बार मोटोरोला कंपनी 15 अगस्त से पहले पहले सबसे अलग फोन लेकर आ रही हैं, जिसमें आपको 200 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। बताया जा रहा है कि अब तक किसी भी फोन में 200 मेगापिक्सल वाला कैमरा नही मिला। कैमरा कंफिग्रेशन के बारे में कंपनी ने खुद बताया है।
दरअसल, मोटोरोला तीन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिनके नाम मोटो एक्स 30 प्रो, मोटो एस 30 प्रो और मोटो रेजर 2022 होंगे। हाल ही में इस स्मार्टफोन को टीना सर्टिफिकेशन पर लिस्टेड स्पॉट किया है, जिसमें फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चलता है, साथ ही इस अपकमिंग फोन के स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हुआ है।
गिज्मोचाइना ने लिस्टिंग का हवाला देकर बताया है कि मोटोरोला एक्स 30 प्रो में 200 मेगापिक्सल का कैमरा होगा, जो सैमसंग एपची 1 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ देगा. इसके साथ 1/1.22 इंच का सेंसर साइज देखने को मिलेगा। यह कैमरा 8K के वीडियो को रिकॉर्ड कर सकता है।
Edited by:Anil dev